महुअर नदी के पुल के नीचे बोरी में लाश की फैली अफवाह : देखने जुटी भीड़, जनप्रतिनिधि से लेकर पुलिस हुई परेशान
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद-पिछोर मार्ग के बीच महुअर नदी के पुल के नीचे बोरी में लाश की अफवाह फैली गई। नदी में बोरी में बंधी लाश की सूचना फैलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना के बाद मौके पर अमोला थाना पुलिस भी पहुंच गई। बोरी के ऊपर मक्खियाँ उड़ रहीं थी।
जानकारी के मुताबिक़ महुअर नदी के पुल के नीचे एक बोरी देखी गई थी। इसके बाद पुल पर ग्रामीणों का जमाबड़ा होने लगा था। सूचना मिलने के बाद सिरसौद सरपंच अतर सिंह लोधी भी पहुंच गए थे। बोरी के भीतर लाश होने की संभावना जताई जा रही थी। देखने में भी बोरी में लाश प्रतीत हो रही थी। सरपंच अतर सिंह ने सूचना देखर मौके पर पुलिस को बुलवा लिया था।
पुलिस की मौजूदगी में एक युवक को पुल के नीचे नदी में उतारा गया था। जब युवक ने ब्लेड से बोरी को काटा तो उसमे शव निकला था। लेकिन वह शव किसी इंसान का नहीं बल्कि बकरी का निकला। बोरी में भरकर एक बकरी के शव को फेंका गया था। करीब दो घंटे तक चले तमाशे के बाद बोरी में लाश की अफवाह खारिज हो सकी थी।