December 23, 2024
WhatsApp Image 2024-09-29 at 20.46.43_f3d48ef8

जिला इंटर स्कूल तैराकी चैंपियनशिप में लुकवासा स्कूल के बृजेंद्र ने जीता फाइनल

कोलारस।जिला स्तरीय इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता शहर के गुरु नानक इंटर नेशनल स्कूल में आयोजित की गई जिसमें जिले भर के स्कूलों से आए 50 मीटर अंडर 17 तैराकी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिला स्तरीय तैराकी चैंपियनशिप के फाइनल में कोलारस तहसील के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लुकवासा के बृजेंद्र रघुवंशी ने फाइनल मुकाबला जीतकर पदक प्राप्त किया। इस दौरान बृजेंद्र ने शनिवार को फाइनल में पहुंचे हैप्पी डेज स्कूल,शिवपुरी पब्लिक स्कूल, किड्स गार्डन, होली बर्ड्स व गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभागियों को परास्त कर दिया और सरकारी स्कूल लुकवासा का परचम जिले में लहरा दिया। छात्र की सफलता पर कोलारस बीईओ राहुल भार्गव, प्राचार्य रामकृष्ण रघुवंशी, कोच मनोज राठौर, उच्च माध्यमिक शिक्षक केदार वर्मा, हरीश ओझा, धर्मेंद्र सिंह,लोकेश बोबल,सियाराम प्रजापति, रामनरेश कंवर,मनोज इमले,प्रीति राजपूत,पूनम मिश्रा,आरती चंदेल,कीर्ति शाक्य, कृष्ण शर्मा, सुमित रघुवंशी व रामप्रकाश सुमन आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

shivpuritezkhabar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | ChromeNews by AF themes.

You cannot copy content of this page