October 15, 2025
img-20241102-wa00007152220004766920820.jpg

शराब पीकर हंगामा व उत्पात करने वाले तीन युवक पकड़े
कोतवाली में आरोपियों का जुलूस निकालकर की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
शिवपुरी। शहर की कोतवाली पुलिस ने शहर के कोर्ट रोड व पोस्ट ऑफिस के सामने शराब पीकर उपद्रव करने वाले तीन लोगों को पकडक़र थाने में उनका जुलूस निकालने के बाद प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। सभी को एसडीएम कोर्ट पेश किया गया है।
टीआई रोहित दुबे ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि शहर के कोर्ट रोड व पोस्ट ऑफिस के सामने कुछ लोग शराब के नशे में हंगामा कर लोगों को परेशान कर रहे है। सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रिंकू (४०)पुत्र प्रेमकुमार बंसल निवासी राघवेन्द्र नगर, अभिषेक (१९)पुत्र अशोक रावत निवासी एसपीएस के सामने व विवेक (२३)पुत्र शिवेन्द्र बेडिया निवासी डाबरपुरा बैराड़ शिवपुरी को पकड़ लिया। इन सभी को कोतवाली लाकर इनका जुलूस निकालते हुए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। बाद में आरोपियों को एसडीएम कोर्ट पेश कर आगे की कार्रवाई की है। टीआई दुबे का कहना है कि इस तरह से असामाजिक तत्वो पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Shivpuritezkhabar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page