October 15, 2025

शिवपुरी – गीता पब्लिक स्कूल की बस में लगी आग

कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे


धूं धूं कर जली स्कूल बस, बच्चों को सुरक्षित निकाला बाहर, टला बड़ा हादसा

12 बच्चे और दो शिक्षिका बस में थी सवार, स्कूल छुट्टी के बाद घर छोड़ने जा रही थी बस
शिवपुरी शहर के सर्कुलर रोड़ पर एक स्कूल बस में आग भड़क गई। जिस वक्त बस में आग भड़की उस वक्त बस में बच्चों के साथ शिक्षिका सवार थी। हालांकि समय रहे बस में सवार बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। पर बस ड्राइवर को थोड़ी चोट आई हालांकि बस पूरी तरह से जल गई। बस में भड़की आग को दो फायरबिग्रेड के द्वारा बुझाया गया।

जानकारी के मुताबिक़ शहर के गीता पब्लिक स्कूल की बस स्कूल से बच्चों को बैठाकर उन्हें घर छोड़ने निकली थी। इसी दौरान फिजिकल थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड़ सेंट बेनडिक्ट स्कूल के सामने बस में अचानक से आग भड़क गई थी। ड्राइवर ने बस रोककर सबसे पहले बच्चों को बाहर निकाला था। बताया गया हैं कि गीता पब्लिक स्कूल में इन दिनों बच्चों के एक्जाम चल रहे हैं। आज गीता पब्लिक की स्कूल बस MP33P0383 कक्षा 1 से 5 के बच्चों को बैठाकर स्कूल से निकली थी। जिस बक्त बस में आग भड़की उस वक्त बस में 12 बच्चे और दो शिक्षिका सवार थी।



बस ड्राइवर गोटू धाकड़ ने बताया कि बस के इंजन में से धुंआ निकलने लगा था। जिसे देख तत्काल बस को रोक दिया था। इसके बाद सभी बच्चों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया था। इसके बाद बस से आग उठने लगी थी। बता दें कि स्कूल बस में आग किन कारणों से भड़की इसका पता फिलहाल नहीं लग सका हैं। बस में आग शॉर्टसर्किट के चलते आग भड़कना माना जा रहा हैं। पर यह कह सकते है कि बस ड्राइवर ने अपनी समझदारी और हिम्मत से सब को बचा लिया।

गीता पब्लिक स्कूल के संचालक पवन शर्मा ने बताया कि बस में अग्निशमन यंत्र थे। ड्राइवर ने उनसे आग पर काबू पाने का प्रयास किया था। जिस बक्त घटना घटी उस वक्त बस में 12 बच्चे सवार थे। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। आग किन कारणों से लगी इसका पता फिलहाल नहीं लग सका हैं।

Shivpuritezkhabar.com

Geeta public school 20 number bus

#shivpuritezkhabar.com

Shivpuritezkhabar

Shivpuri news

#shivpuri news

#shivpurinews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page