शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के सजाई गांव में ग्रामीणों ने विद्युत अमले पर हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट की धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक रन्नौद जेई राजीव रंजन तिवारी 20 नवम्बर को ग्राम सजाई में विद्युत कनेक्शन चैक करने के लिए अपने कर्मचारी राजू लोधी, उदय सिंह गुर्जर, दिग्विजय सिंह लोधी एवं ड्रायवर दानवीर सिंह यादव के साथ शासकीय बुलेरो से क्षेत्र में औचक निरीक्षण करने गए थे। इसी दौरान दोपहर एक बजे ग्राम सजाई में मुन्ना केवट का कनेक्शन चेक करने पहुंचे तो मुन्ना केवट एवं देवीलाल केवट द्वारा कनेक्शन चेक करने से रोका एवं गालियां देते हुये हाथ में डंडा मार दिया। दोनों ने स्टाफ को धमकी दी कि अगर कनेक्शन चैक करने आए तो जान से मार देंगे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।
Shivpuritezkhabar.com