संदिग्ध हालत में नहर में मिली युवक की लाश
मिर्गी की बीमारी से पीडि़त था युवक, पुलिस जांच में जुटी
अमोला। जिले के अमोला थाना अंतर्गत कॉलोनी नंबर १ के पास से निकली एक नहर में शनिवार शाम एक युवक की लाश संदिग्ध हालत में पड़ी मिली। परिजनो की मानें तो युवक को मिर्गी की बीमारी आती थी और कभी भी उसे दौरे आ जाते थे। हो सकता है इसी फेर में युवक की नहर के पानी में डूबने से जान गई है। चूंकि नहर में महज दो फीट पानी ही चल रहा था। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब ५ बजे अमोला कॉलोनी क्रंमाक १ के पास से निकली नहर में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर से मौके पर अमोला थाना प्रभारी राज सिंह चाहर पुलिस बल के साथ पहुंचे तो शव को नहर में से निकलवाया। मृतक की पहचान चंद्रभान (४५)पुत्र धंती आदिवासी निवासी सिरसौद चौराहा के रूप में हुई। बेटे अभिषेक ने बताया कि उसके पिता को मिर्गी के दौरे आते थे और वह दिन में शौच के लिए नहर के पास गया था। हो सकता है कि उसी समय अचानक से पानी देखकर मिर्गी का दौरा आ गया हो और फिर पानी में गिरने से डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
फोटो-
एसपी२३०२३-नहर में से शव निकालने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस व भीड़।