शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के मोहराई गांव के पास बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हाइवे पर अचानक सामने आई गाय को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन ट्रक पलटने से एक लेन पर जाम लग गया।

ट्रक चालक सुलेमान ने बताया कि ट्रक झांसी से कबाड़ लेकर इंदौर की ओर जा रहा था। तभी हाईवे पर अचानक गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक हटाने का प्रयास किया, लेकिन भारी कबाड़ होने के कारण क्रेन से ट्रक हिल नहीं सका।
इस दौरान पुलिस ने हाइवे की दूसरी पट्टी से यातायात चालू कराया। ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक और स्टाफ की मदद की।
आवारा पशुओं से सतर्क रहने की जरूरत
हाइवे और गांवों में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जहां आवारा पशु अचानक सड़क पर आ जाते हैं। प्रशासन और वाहन चालकों को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।