October 15, 2025

बामौरकला में लाखों की चोरी, बुजुर्ग महिला के घर से सोने-चांदी के जेवर और नगदी ले गए चोर
तीन माह में पांचवीं वारदात, ग्रामीणों में दहशत का माहौल



शिवपुरी जिले के बामौरकला गांव में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने बुजुर्ग महिला उर्मिला गुप्ता के मकान में सेंध लगाकर सोने-चांदी के पुस्तैनी जेवरात और नगदी चोरी कर ली। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

उर्मिला गुप्ता ने बताया कि उनके दो बेटे हैं, जिनमें से एक शिवपुरी में और दूसरा बामौरकला में रहता है। हाल ही में शिवपुरी वाला बेटा चारधाम यात्रा पर गया हुआ था, जिसके चलते वे शिवपुरी स्थित मकान में रह रही थीं। इसी दौरान बामौरकला में रहने वाला बेटा भी अपने बेटे के शिक्षा संबंधी कार्य से इंदौर गया हुआ था। घर पर उस समय केवल बहु माधवी और उसकी बेटी मौजूद थीं।

शनिवार रात अज्ञात चोरों ने मकान के मेन गेट का चैनल और ताले तोड़कर घर में प्रवेश किया। चोरों ने उर्मिला गुप्ता के कमरे की अलमारी का ताला तोड़कर दो जोड़ी सोने की बालियां, दो सोने के हार, चार सोने की अंगूठियां, करीब आधा किलो चांदी, 20 हजार रुपए नगद, रेजगारी और एलसीडी टीवी चोरी कर ली। सुबह करीब 4 बजे जब बहु की नींद खुली, तब चोरी की जानकारी लगी।

चोरी की सूचना तुरंत बामौरकला थाना पुलिस को दी गई, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। उर्मिला गुप्ता और उनके परिजन पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली से नाखुश हैं।

गौरतलब है कि बामौरकला गांव में बीते तीन महीनों में चोरी की यह पांचवीं वारदात है। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है।

Shivpuritezkhabar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page