
शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के ही मोनू कुशवाह के पालतू कुत्ते ने 5 साल की मासूम बच्ची मोहिनी जाटव पर अचानक हमला कर दिया। कुत्ते ने मोहिनी के पैर में काट लिया, जिससे वह लहूलुहान हो गई।
बच्ची के पिता मोहर सिंह जाटव ने बताया कि उनकी बेटी मोहिनी दुकान से खाने-पीने का सामान लेने जा रही थी, तभी अचानक पालतू डॉग ने उस पर झपट्टा मार दिया और पैर में काट लिया। हमले से बच्ची के पैर से काफी खून बहने लगा।
चाची ने दिखाई बहादुरी, बचाई बच्ची की जान
सौभाग्य से मोहिनी की चाची ने यह सब देख लिया और तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंची। उन्होंने किसी तरह कुत्ते से बच्ची को छुड़ाया और परिजन उसे लेकर तुरंत सतनबाड़ा अस्पताल पहुंचे।
वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद मोहिनी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।