October 15, 2025
शिवपुरी में बारिश से हालात बिगड़े: अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खुले

शिवपुरी में बारिश से हालात बिगड़े: अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खुले, अंडरपासों में भरा पानी, रपटे पर तीन लोग बहे

शिवपुरी जिले में लगातार हो रही अच्छी बारिश से अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इसी के चलते सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोल दिए गए हैं। बांध से करीब 1500 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे पहले रविवार रात 8 बजे 4 गेट खोलकर 500 क्यूमेक पानी छोड़ा गया था, लेकिन भारी बारिश के चलते सोमवार सुबह दो और गेट खोलने पड़े।

इधर रविवार रात बदरवास कस्बे के बारई रोड पर बीटी स्कूल के पास बने रपटे को पार करते वक्त स्कूटी सवार तीन लोग बह गए। इनमें मरियम अकेडमी स्कूल के शिक्षक हरिप्रसाद निवासी केरल, गणेश निवासी गुना और प्राइवेट डॉक्टर वीरसिंह यादव शामिल थे। गनीमत रही कि ग्रामीणों की मदद से तीनों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

बारिश से रन्नौद क्षेत्र में भी जनजीवन प्रभावित हुआ है। यहां कई लोगों के घरों में पानी भर गया। रन्नौद के कल्ला कुशवाह के घर में पानी घुसने से नुकसान भी हुआ है।

वहीं, शिवपुरी जिले से होकर गुजरने वाली गुना-इटावा रेलवे लाइन पर बने अंडरपास ब्रिज लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। लगातार बारिश के चलते इन अंडरपासों में पानी भर गया है, जिससे कई स्थानों पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। कोलारस अनुविभाग का उकावल अंडरपास ब्रिज बारिश के कारण लबालब भर गया है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन ने बारिश के दौरान लोगों से सतर्क रहने और जलभराव वाले क्षेत्रों से बचने की अपील की है।

Shivpuritezkhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page