घर के पोर्च में रखी बाइक में लगी आग, चंद मिनिटों में हुई खाक

शिवपुरी। शहर के कोतवाली अंतर्गत होटल पीएस के पास स्थित कीजरी धाम कॉलोनी में मंगलवार की रात घर के पोर्च में रखी बाइक में अज्ञात कारणों के चलते अचानक से आग लग गई। पहले घर के लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नही बुझी। बाद में दमकल ने मौके पर आकर बाइक में लगी आग पर काबू किया, पर तब तक बाइक आग से पूरी तरह से जल गई थी।
जानकारी के मुताबिक कीजरी धाम कॉलोनी अतिथि शिक्षक सचिन पुत्र रामप्रकाश त्यागी ने दो साल पहले नई बाइक ली थी। मंगलवार शाम को वह बाइक धुलवाकर अपने घर लाया और पोर्च में रख दी। यहां पर करीब ७ बजे अचानक से बाइक में आग लग गई। सचिन ने पहने अपने स्तर पर पानी डालकर बाइक में लगी आग को बुझाने का कोशिश की, लेकिन आग नही बुझी। फिर किसी ने दमकल को सूचना दी जिस पर से कुछ ही देर में मौके पर दमकल पहुंची और बाइक पर लगी आग पर काबू पाया। पर बाइक आग में पूरी जल गई थी। घटना में सचिन को करीब ७० हजार रुपए का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि पोर्च में जिस जगह बाइक में आग लगी, उसी के पास एक गैस से भरा घरेलु सिलेंडर लगा था, लेकिन वह आग सिलेंडर तक नही पहुंची। अगर सिलेंडर तक आग पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।