
खनियांधाना (शिवपुरी)। जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के ग्राम देवखो से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार सुबह तालाब के किनारे युवक और किशोरी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि दोनों दो दिन पहले घर से लापता हो गए थे और परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
दो दिन से थे लापता
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय रवि पाल के रूप में हुई है, जबकि किशोरी की उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है। 20 अगस्त की सुबह से दोनों घर से गायब थे। परिजनों ने आशंका जताते हुए खनियांधाना पुलिस में रवि पाल के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था।
प्रेम प्रसंग का मामला
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि सामाजिक दबाव के चलते दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
तालाब किनारे मिले शव
शुक्रवार को जब रवि के दादा दयाराम पाल जंगल की ओर गए तो तालाब किनारे पेड़ के पास उन्होंने अपने पोते और किशोरी का शव देखा। उन्होंने तत्काल गांव और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच जारी
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जहरीला पदार्थ खाने से आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।
