
शिवपुरी ज़िले के नरवर स्थित मडीखेड़ा डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। डैम के प्रभारी इंजीनियर नवीन कुमार ने बताया कि पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश होने के कारण नदी क्षेत्र में पानी का बहाव बढ़ गया है।
शुक्रवार को पहले जहाँ 4 गेट खोलकर 830 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा था, वहीं पानी का दबाव बढ़ने से सुबह 6 गेट खोले गए और अब डैम से 1802 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।
इंजीनियर नवीन कुमार ने बताया कि इस वर्ष मडीखेड़ा डैम के गेट सबसे अधिक बार खोले गए हैं। यहाँ तक कि एक बार पूरे 10 गेट भी खोलने पड़े थे।
👉 प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को सावधानी बरतने और सतर्क रहने की अपील की है।