October 15, 2025

https://shivpuritezkhabar.com

मकरध्वज हनुमान मंदिर के महंत बालक दास की धारदार हथियार से निर्मम हत्या
नशेडिय़ो पर हत्या की आंशका, जांच में जुटी पुलिस
मौके पर मुआयना करने पहुंचे एसपी व विधायक
नरवर। जिले के नरवर-मगरौनी के बीच पनघटा पुल के पास मकरध्वज मंदिर के महंत बालक दास महाराज की बीती रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी। महंत का शव रक्तरंजित हालत में मंदिर के बाहर चबूतरे के पास मिला। मामले की सूचना पर से एसपी सहित स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे नशेडिय़ो का हाथ होना बताया जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मगरौनी रोड पर सिंध नदी पुल पनघटा के पास मकरध्वज मंदिर बना हुआ है। यह हनुुमान मंदिर काफी पुराना है। मगरौनी के कुछ लोग सोमवार सुबह घूमते हुए जब मंदिर के पास पहुंचे तो मंदिर के महंत बालक दास महाराज(५४) का शव रक्तरंजित हालत में पड़ा था। मामले की सूचना लोगों ने मगरौनी चौकी प्रभारी जूली तोमर को दी, इसके बाद सूचना लगते ही एसपी अमन सिंह राठौड़, विधाक रमेश खटीक, एसडीओपी शिवनारायण मुकाती व नरवर टीआई केदार सिंह यादव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। किसी अज्ञात युवक ने धारदार हथियार से महंत की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
बॉक्स-
दतिया के थरेट गांव के रहने वाले थे महंत
बालक दास दतिया के थरेट इंदरगढ़ गांव के निवासी थे और बाल्यावस्था में ही घर छोडक़र बाल ब्रम्हचारी बनकर संत बन गए थे। वर्ष १९८४ में यह इस मंदिर पर आ गए थे। मंदिर पर आने के बाद इनका नाम बालक दास महाराज हो गया था। उनका असली नाम मुकेश पुत्र राधेश्याम शर्मा था। महंत काफी अच्छी छवि के साथ जनता के बीच रहने वाले व्यक्ति थे। वह मंदिर पर किसी नशा करने वाले व्यक्ति को आने तक नही देते थे। ऐसी आंशका है कि घटना वाले दिन रात में कोई व्यक्ति नशे में वहां आया और जब उन्होने मंदिर से जाने की बोला होता तो उसने महंत की हत्या कर दी। महंत रात में ही किसी दूसरे जगह से कार्यक्रम में शामिल होकर मंदिर पर आए थे और वह अपने कमरे में भी नही जा पाए, उससे पहले यह घटना हो गई।
बॉक्स-
एक किमी दूर मिला झोला
मंदिर के महंत का झोला घटनास्थल से करीब एक किमी दूर मिला है। इस झोले में महंत की तंबाकू, आधार कार्ड, वोटर कार्ड व मंदिर की चाबी सहित कुछ रुपए मिले है। इससे प्रतीत होता है कि हमलावर ने घटना को लूट या किसी दूसरा रूप देने के लिए यह झोला इतनी दूर फैंका है। पुलिस ने उस झोला को भी बरामद कर लिया है। महंत के शव का पीएम कराकर शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया गया है।
यह बोले एसपी
– किसी अज्ञात ने महंत की धारदार हथियार से हत्या की है। हम कई पहलूओं पर जांच कर रहे है। मामले को जल्द ट्रेस कर लेंगे।
अमन सिंह राठौड़, एसपी, शिवपुरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page