
8 रहे गैर हाजिर तो 17 बीएड ना होने से हुए अपात्र, 3 ने दी असहमति
शिवपुरी। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा रविवार से शुरू की गई उच्च पद प्रभार की कार्रवाई के तहत उच्च श्रेणी शिक्षक से लेक्चरर बनने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में 29 उच्च श्रेणी शिक्षक व हेड मास्टरों को बुलाया गया, लेकिन काउंसलिंग में ८ उच्च श्रेणी शिक्षक गैरहाजिर रहे, वहीं तीन ने सहमति प्रस्तुत कर दी, जबकि 18 उच्च श्रेणी शिक्षक व हेड मास्टर ऐसे थे जो कि पात्रता में नहीं आ सके। इस तरह काउंसलिंग में सिर्फ एक उच्च श्रेणी शिक्षक ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सेंवड़ा में जीव विज्ञान विषय में व्याख्याता का उच्च पद प्रभार ले लिया। राज्य स्तर पर आयोजित हुई यह काउंसलिंग 6 लोगों की समिति द्वारा सुबह 10.30 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित हुई। इसमें एक शिक्षक व्याख्याता का प्रभाव लेने में सफल रहा।
17 उच्च श्रेणी शिक्षक बीएड की पात्रता ना होने से हो गए बाहर
जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज राठौड़ ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित की गई काउंसलिंग समिति में प्राचार्य मुकेश मेहता, प्राचार्य एनके जैन, प्राचार्य भूपेंद्र शर्मा, प्राचार्य संजय जैन,उमाशि माजिद अली व माध्यमिक शिक्षक यादवेंद्र चौधरी के साथ लेखपाल संतोष कोष्टा सहित पद्यांश भार्गव ने दस्तावेजों की जांच के साथ काउंसलिंग शुरू की। इस दौरान जीवविज्ञान, गणित,अंग्रेजी, रसायन, संस्कृत व हिंदी विषय के 29 शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था, लेकिन 21 उच्च श्रेणी शिक्षक ही व्याख्याता बनने पहुंचे जिसमें से 17 शिक्षक अपात्र पाए गए जो कि बीएड नहीं थे या फिर जिन्होंने बीएड की डिग्री हासिल की थी। इस वजह से उनको अपात्र घोषित कर दिया गया।
29 teachers were called for counseling to become lecturers under the initiative started by the Bhopal Directorate of Public Education. Out of these, only one high school teacher successfully took up the role of lecturer in Zoology at Government Higher Secondary School, Senvda. During the counseling session, 8 high school teachers were absent, while 3 expressed disagreement. Additionally, 18 high school teachers and headmasters were deemed ineligible due to not meeting the qualifications.
The counseling session, conducted by a committee of 6 members at the state level, took place from 10:30 AM to 6 PM. It proved successful in appointing one teacher to the role of lecturer. Furthermore, 17 high school teachers were disqualified due to not possessing a B.Ed. qualification.
District Examination Officer Vatsaraj Rathore mentioned that the counseling committee, formed by the District Education Officer, included principals Mukesh Mehta, NK Jain, Bhupendra Sharma, Sanjay Jain, Uma Majid Ali, and secondary teacher Yadavendra Chaudhary. Alongside ledger Santosh Koshta, Pandyan Bhargav inspected documents to initiate counseling.