
नवविवाहिता फांसी पर झूली, चार माह पहले हुई थी शादी
पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी
शिवपुरी। शहर के कोतवाली अंतर्गत सिया मैरिज गार्डन के पास निवासी एक नव विवाहिता ने बीती रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के अभी कारणों का खुलासा नही हो पाया है। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला की शादी अभी ४ माह पूर्व हुई थी।
सिरसौद थाना क्षेत्र के ईटमा गांव निवासी अंजना रावत (२०) की शादी शहर के कोतवाली क्षेत्र के सिया गार्डन के पास निवासी राघवेन्द्र (२५) पुत्र हरिशंकर रावत के साथ 4 मार्च 2024 को हुई थी। राघवेन्द्र रावत पेट्रोल पंप पर मैनेजर का काम करता है। राघवेन्द्र ने बताया कि बीती रात सभी लोग खाना खाया और अंजना पहली मंजिल स्थित कमरे में चली गई। वह अपने माता-पिता व बहन के साथ बातें करने लगा। रात 12 बजकर 15 मिनिट पर जब वह अपने कमरे में गया तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने के बाद भी जब गेट नहीं खुला, तब गेट को तोड़ा और अंदर देखा तो अंजना पंखे से बंधे साड़ी के फंदे पर लटकी हुई थी। तत्काल डायल 100 की मदद से अंजना को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में टीआई रोहित दुबे का कहना है कि अभी तक घटना के कोई कारण सामने नही आए है। मायके पक्ष ने भी अभी कोई आरोप प्रत्यारोप नही लगाए है। आगे जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।