
गल्ला व्यापारी की दुकान की शटर खोलकर साढ़े तीन लाख चोरी
दिनदहाड़े हुई घटना, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बाइक सवार दो बदमाश
मामला संदिग्ध, जांच के बाद पुलिस दर्ज करेगी एफआईआर
खनियांधाना। जिले के खनियांधाना कस्बे में एक गल्ला व्यापारी के घर की नीचे बनी दुकान से अज्ञात दो बाइक सवार साढ़े तीन लाख रुपए चोरी करके फरार हो गए। दोनो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने कुछ बिंदुओं पर से
मामले को संदिग्ध मानते हुए आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर के रेंज चौराहे पर गल्ला व्यापारी कैलाशचंद दयाचंद जैन का मकान व नीचे दुकान है। कैलाशचंद की दुकान से सोमवार सुबह अज्ञात बाइक सवार दो बदमाश एक बैग में रखे साढ़े ३ लाख रुपए चोरी करके ले गए। सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बॉक्स-
इन बिंदुओं के चलते मामला संदिग्ध
टीआई सुरेश शर्मा ने बताया कि व्यापारी ने उनको आज दोपहर करीब १२ बजे सूचना दी कि वह बैंक से पैसे निकालकर लाए थे और दुकान में बैग रखकर जैसे ही ऊपर गए तो कोई उनका बैग चुराकर ले गया। टीआई ने जब बैंक चलने की बात बोली तो व्यापारी बोला कि वह पैसा बैंक से नही बल्कि किसी मिलने वाले से लेकर आए थे। इस पर टीआई ने कहा कि चलो उस व्यक्ति से बात करते है तो फिर व्यापारी पलटे और बोला कि पैसे वह अपने मकान में से ही लाया था और उसे चोर ले गए। इस पर से टीआई को पूरा मामला संदिग्ध लगा और उन्होने आवेदन लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। टीआई शर्मा ने बताया कि व्यापारी से यह पूछताछ अकेले में नही बल्कि कई लोगों के सामने हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में भी दो नाबालिग बाइक पर जाते हुए दिख रहे है, लेकिन उनके पास कोई बैग नजर नही आ रहा। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।