
पुलिस ने कंजर डेरे पर दबिश देकर पकड़ी एक लाख रुपए की शराब
गुड लहान किया नष्ट, सामान किया जप्त, आरोपी फरार
खनियांधाना। जिले की खनियांधाना पुलिस ने सोमवार को ग्राम अछरौनी स्थित कंजर डेरे पर दबिश देकर अवैध कच्ची शराब जप्त करने के साथ शराब बनाने का पूरा सामान बरामद किया है। शराब व सामान की कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी गई है। एक आरोपी जो कि फरार हो गया, उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
टीआई सुरेश शर्मा ने बताया कि उन्होने एक सूचना पर से जब कंजर डेरे पर दबिश दी तो वहां पर मौजूद सिगरेटी पुत्र नत्थू कंजर निवासी कंजर डेरा सोनी का कुआ अछरौनी मौके से फरार हो गया। मौके पर लोहे की भट्टी, दो कैन, ७० लीटर कच्ची शराब व अन्य सामान जप्त किया।साथ ही गुड लहान ४०० लीटर मौके पर नष्ट किया गया। पूरा माल करीब एक लाख रुपए कीमत का है। पुलिस ने आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।