October 15, 2025

७२० लीटर कच्ची शराब के साथ दो युवक पकड़े
आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
करैरा। जिले की करैरा थाना पुलिस ने बालूसा गांव में छापामार कार्यवाही करते हुए तीन ड्रमों में भरी 720 लीटर कच्ची शराब को जप्त किया हैं। पुलिस ने एक बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि उनको ग्राम बालूसा में अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी। सूचना पर से मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो एक खेत में दो लोग कच्ची शराब बनाते हुए मिले। पुलिस ने दोनो आरोपियों गगन पुत्र प्रकाश लोधी व बादाम पुत्र रट्टी लाल लोधी निवासी ग्राम बालूसा को पकड़ लिया। इनके पास से पुलिस ने ७२० लीटर कच्ची शराब बरामद की है। आरोपियों ने यह शराब तीन ड्रमों में भरकर रखी हुई थी। पुलिस ने दोनो पर केस दर्ज किया है।
बॉक्स-
खनियांधाना पुलिस ने ६५० ग्राम गांजे के साथ युवक पकड़ा
जिले की खनियांधाना पुलिस ने रविवार को रेड्डी चौराहे के पास से एक युवक विमल पुत्र बृखभान लोधी निवासी ग्राम श्रीनगर पिछोर को ६५० ग्राम गांजे के साथ पकडऩे की कार्रवाई की है। आरोपी क्षेत्र में कई दिनो से गांजे की सप्लाई कर रहा था। बरामद गांजा करीब ६ हजार रुपए कीमत का है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page