नए कोर्ट के पास मुरम का अवैध उत्खनन कर रहे चार ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन को पकड़ा
वाहन चालको पर खनिज अधिनियम के तहत केस दर्ज
करैरा। जिले की करैरा थाना पुलिस ने एक सूचना पर से रविवार दोपहर मुंगावली रोड पर नए न्यायालय भवन के पास अवैध रूप से मुरम का उत्खनन कर रहे चार वाहनों व एक जेसीबी को पकडऩे की कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक पर मुरम चोरी व खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
टीआई करैरा विनोद छावई ने बताया कि उनको किसी ने बताया कि नए न्यायालय के पास कुछ लोग अवैध रूप से मुरम का उत्खनन कर रहे है। सूचना पर से मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो चार ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक जेसीबी से मुरम निकाली जा रही है। इस संबंध में जब जेसीबी वाहन चालक मंगल कुशवाह व ट्रैक्टर चालक संजीव वंशकार, रामहेत आदिवासी आदि से जानकारी मांगी गई तो पता चला कि यह लोग अवैध रूप से मुरम निकाल रहे थे। सभी वाहनों को जप्त कर पुलिस थाने में रखवाया गया है। साथ ही सभी के खिलाफ मुरम चोरी व खनिज अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।


