सर्पदंश से युवक की मौत, परिजन ३ घंटे तक तक लगे रहे झाड़-फूक में
ग्वालियर में डॉक्टर ने अस्पताल में किया मृत घोषित
नरवर। जिले के नरवर स्थित मगरौनी में एक युवक की बीती रात सर्पदंश से मौत हो गई। परिजन घटना के बाद ३ घंटे तक इलाज कराने की जगह झाड़-फूंक में लगे रहे। बाद में जब इससे लाभ नही मिला तो परिजन युवक को इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मगरौनी निवासी निर्मल (१८)पुत्र पप्पू रजक बीती रात करीब ११ बजे लघुशंका करने के लिए उठा और आंगन में पहुंचा तो वहां पर उसे एक जहरीले सर्प ने डस लिया। जब निर्मल ने शोर मचाया और घर के लोगों को बताया कि उसे सर्प ने डस लिया है तो परिजन निर्मल को एक स्थान पर झाड़-फूक कराने ले गए और ३ से ४ घंटे इसी काम में गुजर गए। जब निर्मल को आराम नही दिखा तो फिर परिजन आनन-फानन में निर्मल को लेकर ग्वालियर अस्पताल पहुंचे तो वहां पर डॉक्टरों ने निर्मल को मृत बोल दिया।
देश के सबसे जहरीले सर्प ने डसा था निर्मल को
घटना की सूचना पर से सर्पमित्र सलमान पठान मृतक के घर पहुंचे और उन्होंने मृतक के सर्पदंश के निशान देखकर बताया कि निर्मल को भारत के सबसे जहरीले सांप कोमल करेत ने काटा है। इस मौके पर निर्मल को तुरंत इलाज मिलता तो उसकी जान बच सकती थी, लेकिन घर के लोग झाड़-फूक में ही लगे रहे।
