इंटरसिटी ट्रेन से कटने वाली की हुई पहचान, मूक बाधिर था मृतक
शिवपुरी। शहर के कोतवाली अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर 13 जुलाई शनिवार सुबह इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान न होने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया था। अब मृतक की पहचान हो गई है और वह फिजिकल के सईषपुरा क्षेत्र निवासी निकला, जो कि मूक बाधिर था। परिजनो को शव सुपुर्द कर दिया है।
मृतक की पहचान फिजिकल थाना क्षेत्र के सईसपुरा निवासी गुन्नू (२०)पुत्र राजा कुर्रेशी के रूप में हुई हैं। गुन्नू मूकबधिर था और पहले भी कई बार घर से गायब हो चुका है। इस बार वह १२ जुलाई को लापता हुआ था और अगले दिन वह ट्रेन की चपेट में आ गया। परिजन गुन्नू की गुमसुदगी फिजिकल थाने में दर्ज करा चुके थे, पर फिर भी पुलिस शहर में घटना होने के बाद भी मृतक की पहचान नही करा पाई। परिजनो की मानें तो उन्होने ट्रेन से चपेट में आने की एक खबर मोबाइल पर देखी थी और उसके बाद से परिजन कोतवाली पहुंचे और कपड़ो से मृतक की पहचान हुई। गन्नू को कब्रिस्तान में दफनाया गया है। इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
