पुलिस ने पकड़ी २ लाख रुपए कीमत की अवैध शराब
शराब बनाने का सामान भी किया जप्त
खनियांधाना। जिले की खनियांधाना पुलिस ने एक सूचना पर से ग्राम मुहारी में कंजर डेरा में अवैध शराब के अड्डे पर कार्रवाई की है। यहां से पुलिस ने अवैध शराब व शराब बनाने का सामान जप्त कर एक आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट क्े तहत प्रकरण दर्ज किया है।
टीआई सुरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने एक सूचना पर से ग्राम मुहारी में कंजर डेरा में कुछ लोग अवैध शराब का काम कर रहे है। जब टीम पहुंची तो पुलिस ने एक युवक रामनिवास (३२)पुत्र कैलाश कंजर निवासी कंजर डेरा मुहारी को पकड़ लिया। साथ ही वहां से १२ प्लास्टिक ड्रम २४०० लीटर लहान, १०० लीटर कच्ची शराब व अन्य शराब बनाने का सामान जप्त किया है। बरामद माल करीब २ लाख रुपए कीमत का है।
