
कोर्ट के अंदर से पुलिस को चकमा देकर स्थाई वारंटी फरार, तीन पुलिसकर्मी ले गए थे थाने से
कॉम्बिंग गश्त में पकड़ा था आरोपी, पुलिस ने किया फरार आरोपी पर केस दर्ज
शिवपुरी। जिले के पोहरी कोर्ट से गुरूवार दोपहर आम्र्स एक्ट से लेकर अन्य मामलो में पकड़ा गया वारंटी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने उसकी काफी तलाश की लेकिन वह नही मिला। बाद में पोहरी पुलिस ने फरार हुए आरोपी पर पुलिस अभिरक्षा से भागने का केस दर्ज किया है। वारंटी को तीन पुलिसकर्मी बैराड़ थाने से पोहरी कोर्ट लाए थे।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात कॉम्बिंग गश्त के दौरान बैराड़ थाना पुलिस ने कुछ वारंटी पकड़े थे। इनमें धर्मवीर (३०)पुत्र प्रेमी बाथम निवासी बैराड़ को आम्र्स एक्ट से लेकर अन्य स्थाई वारंटों में गिरफ्तार किया था। बैराड़ थाने से तीन पुलिसकर्मी इस वारंटी धर्मवीर को गुरूवार को पोहरी कोर्ट में पेश करने लाए थे, कोर्ट के अंदर से आरोपी धर्मवीर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बड़ी बात यह है कि पुलिस को आरोपी के फरार होने की याद भी २० मिनिट बाद आई और फिर उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नही चला। पोहरी पुलिस ने इस मामले में धर्मवीर पर पुलिस अभिरक्षा से भागने का केस दर्ज किया है। इधर एसपी अमन सिंह राठौड़ उन पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की बात बोल रहे है, जिनकी अभिरक्षा से आरोपी फरार हुआ है।
यह बोले एसडीओपी
-पोहरी कोर्ट से एक आरोपी पुिलस अभिरक्षा से फरार हुआ है। मामले में आरोपी पर केस दर्ज किया गया है। संबंधित पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
सुजीत भदौरिया, एसडीओपी, पोहरी।