
गोवंश तस्करों को जहरीली शराब के साथ पकड़ा
वाहन से दर्जन भर गोवंश को कराया मुक्त
शिवपुरी। शहर की देहात थाना पुलिस ने एक सूचना पर से कृष्णा होटल के पास से दो तस्करों को गोवंश की तस्करी कर ले जाते हुए पकड़ा है। पुलिस ने इनके वाहन से दर्जन भर मवेशी मुक्त कराने के बाद गोशाला पहुंचाने का काम किया है।
टीआई जितेन्द्र मावई ने बताया कि उनको बुधवार को सुबह सूचना मिली थी कि एक वाहन में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहा है। सूचना पर से पुिलस टीम ने कृष्णा होटल एबी रोड से एक वाहन को रोककर उसमें से दर्जन भर मवेशी मुक्त कराए है। साथ ही दो युवको सुमित उर्फ कालू पुत्र रघुवीर गौड निवासी श्याम नगर इंदौर हाल निवास उज्जैन व दयाराम पुत्र जगन्नाथ परमार निवासी कृष्णबाग कॉलोनी मालवीय पेट्रोल पंप के पीछे इंदौर के खिलाफ पशू ्रक्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने जब वाहन की तलाश की तो उसमें से १० लीटर जहरीली शराब भी मिली, जिस पर से केस में आबकारी एक्ट के तहत भी कायमी की गई है।