
जमीन का कब्जा देखने गए पटवारी के साथ बंधक बनाकर पिता-पुत्र ने की मारपीट
घर ले जाकर महिला के साथ बनाया आपत्तिजनक वीडियो, आरोपियों पर केस दर्ज
पटवारी संघ ने घटना को लेकर कलेक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन
शिवपुरी। जिले के करैरा थाना अंतर्गत ग्राम कल्यापुर में बीते रोज जमीन का कब्जा देखने गए एक पटवारी को एक युवक ने अपने बेटे के साथ मिलकर बंधक बनाकर जमकर मारपीट की और फिर एक महिला के साथ पटवारी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर मामले में रिपोर्ट करने पर वह वीडियो वायरल करने की धमकी दी। बाद में पीडि़त ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिस पर से पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस घटना को लेकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई को लेकर पटवारी संघ ने कलेक्टर व एसपी को भी आवेदन सौंपा है।
पटवारी प्रभाकर पुत्र श्रीनिवास शास्त्री ने बताया कि मंगलवार की शाम वह शासकीय कार्य से एक जमीन का कब्जा देखने के लिए कल्याणपुर गांव गया था। यहां पर जमीन पर कब्जा करने वाले दीमान सिंह रावत व उसके बेटे लोकेन्द्र सिंह ने पटवारी को पकडक़र पहले उसकी मारपीट करते हुए शासकीय दस्तावेज फाड़ दिए और फिर दोनो पटवारी को पकडक़र अपने घर ले गए और वहां पर फिर मारपीट कर एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडिय़ो मोबाइल से बना लिया और धमकी दी कि अगर तूने मामले में शिकायत की तो वह यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बॉक्स
प्रांतीय पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
घटना को लेकर आक्रोशित पटवारियों ने प्रांतीय पटवारी संघ के बैनर तले कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को एक ज्ञापन सौंपकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह गुर्जर की मौजूदगी में सौंपा गया। गुर्जर ने बताया कि पिछले कुछ दिनो में जिले के अलग-अलग स्थानों पर पटवारी व राजस्व अधिकारियों के साथ इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है, और सख्त कार्रवाई न होने से ऐसे लोगों के हौसले बुलंद है।