
बांग्लादेश हिंसा को लेकर जानकी सेना संगठन ने प्रधानमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
हिंदू व मंदिरो की सुरक्षा की मांग
शिवपुरी। बांग्लादेश में लगातार जारी हिंसा के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय में एसडीएम उमेश कौरव को सौपा है। इसमें प्रधानमंत्री से इस मामले में कठोर हस्तक्षेप करने की मांग की है।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ सप्ताह से बांग्लादेश में हिंदू धार्मिक स्थलों व हिंदू परिवारों पर हिंसक हमले हो रहे हैं। इसमें न केवल हिंदू परिवारों के लोग मारे गए है बल्कि कई मंदिर क्षतिग्रस्त कर दिए। यह हमारे लिए काफी दुखदाई है। इस मामल में जल्द से जल्द सरकार उचित कदम उठाए और इन हमलों को रोके। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय विस्तारक महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास, महामंडलेश्वर हनुमान दास, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, अजय शंकर भार्गव, रघुवीर सिंह रावत जनपद अध्यक्ष, वरिष्ठ सदस्य केदार समाधिया, राजेश जैन, डॉ महेन्द्र महाजन आदि मौजूद रहे।