October 15, 2025

सेवानिवृत शिक्षक से ठगी गई ३ लाख रुपए पुलिस ने वापस कराए
शिक्षक के नाबालिग नाती ने ही यूपीआई आईडी बनाकर की थी ठगी
शिवपुरी। जिले के नरवर में वार्ड नंबर २ निवासी एक सेवानिवृत शिक्षक ने कुछ दिन पूर्व पुलिस की साइबर सेल में आवेदन दिया था कि उनके खाते से कई बार में ३ लाख रुपए गायब हो गए। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि शिक्षक के नाबालिग नाती ने ही फोन पे के माध्यम से अपने दादा के खाते में से अपने मित्रों के बैंक खातो में यह राशि ट्रांसफर कर दी। पुलिस ने उन सभी खातों को होल्ड कराकर पूरी राशि शिक्षक को वापस करवा दी है।
वार्ड नंबर २ निवासी रूप सिंह (८२)पुत्र पन्नूराम कुशवाह सेवानिवृत शिक्षक है। उनके बैंक खाते में से कुछ माह पूर्व ३ लाख रुपए गायब हो गए। उनको इसकी जानकारी लगी तो उन्होने कार्रवाई के लिए साइबर सेल में आवेदन दिया। मामले में जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जिस फोन पे नंबर से शिक्षक के खाते में से राशि दूसरे खातो में ट्रांसफर हुई है, वह नंबर किसी दूसरे का नही बल्कि शिक्षक के नाती का है। बाद में जब पूछताछ की गई तो पता चला कि नाती ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर अपने ही दादा के बैंक खाते में से दोस्तो के खातो में फोन पे के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए थे। पुलिस ने उन सभी खातों को होल्ड कराया और मंगलवार को शिक्षक को बुलाकर ३ लाख रुपए वापस करा दिए। शिक्षक ने पुिलस को धन्यवाद दिया है। हालांकि मामला परिवार का होने के कारण कोई केस दर्ज नही कराया गया है। मामले को ट्रेस करने में साइबर सेल प्रभारी धर्मेन्द्र जाट, एएसआई अजय पाल व हवलदार विकास चौहान आदि की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page