
लगातार हो रही तेज बारिश से कच्चा मकान गिरा, २० बकरियों की मौत
रात होती तो हो जाती बड़ी घटना, डेढ़ लाख का हुआ नुकसान
बदरवास। जिले के बदरवास क्षेत्र में पिछले कुछ दिनो से हो रही लगातार तेज बारिश से मंगलवार सुबह ग्राम पंचायत सालोन में एक युवक का कच्चा मकान भरभरा गिर गया। हादसे में मकान के अंदर बंधी २० बकरियों की मौत हो गई। हादसे में पशु पालक को करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सालोन के बारईखेडा में आज सुबह करीब ६ बजे तेज बारिश से तोफान सिंह गुर्जर का कच्चा घर अचानक से गिर गया। मकान के अंदर २० बकरियां बंधी हुई थी, जो कि मकान के मलबे के नीचे दबकर मृत हो गई। जेसीबी से मलवा हटाया गया तो सभी बकरियां मृत मिली। मामले की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी जिस पर से मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने पंचनामा बनाकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में एसडीएम अनूप श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में प्रकरण बनाकर भेजा जाएगा और जो भी नियमानुसार मदद होगी, संबंधित को दी जाएगी।