
शिवपुरी में एकल अभियान ने दी आकर्षक प्रस्तुति
एकल अभियान अंचल शिवपुरी के तत्वाधान मे नक्षत्र गार्डन में सोमवार को सायं 7 बजे से भारत के रंग एकल के संग संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। देशभक्ति गीत मेरे देश की धरती सोना उगले, जहां डाल-डाल पर सोने की चिडिय़ां, हर कर्म अपना करेंगे, जैसे गीतों पर जब कलाकारों ने प्रस्तुति दी तो पूरा माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। एकल सुरताल टीम की 14 सदस्यीय टीम ने श्रीकृष्ण रासलीला एवं फूलों की होली भी खेली। अंत में भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


