
तेज आवाज में गाना बजाने पर ऑटो चालक का किया १ हजार रुपए का जुर्माना
करैरा। जिले की करैरा थाना पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक ऑटो चालक नरेन्द्र जाटव निवासी नारही पर २५०० रुपए का जुर्माना किया है। जबकि कोर्ट ने भी एक हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है।
टीआई विनोद छावई ने बताया कि पुिलस टीम ने ऑटो चालक नरेन्द्र जाटव को तहसील के सामने पकड़ा था। नरेन्द्र ऑटो में काफी तेज आवाज में गाना बजा रहा था। साथ ही ऑटो पर न तो नंबर था और नही ऑटो का बीमा था। इतना ही नही नरेन्द्र के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नही था। इस पर से पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए २५०० रुपए का जुर्माना बसूला और कोर्ट में भी चालान पेश किया जिस पर से कोर्ट ने भी ऑटो चालक पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।