
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करने वाले ५ लोगों को पकड़ा
निकाला जुलुस, आगे से ऐसा कृत्य न करने की दी समझाइस
शिवपुरी। शहर की कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा करने वाले ५ लोगों को पकडक़र उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। साथ ही पुलिस ने सभी आरोपियों को जुलुस निकाला और एसडीएम कार्यालय पेश किया। पुलिस ने सभी को सख्त हिदायत दी है कि आगे से अगर फिर ऐसी कोई शिकायत आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टीआई कोतवाली रोहित दुबे ने बताया कि उनको शुक्रवार को अलग-अलग जगह से सूचना मिली थी कि कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे है। सूचना पर से सभी जगह जाकर पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों में अशोक (३२)पुत्र गोकुल रजक निवासी माधव नगर शिवपुरी, आशीष (२८)पुत्र करन सिंह धाकड निवासी चंदनपुरा थाना सतनवाडा शिवपुरी, महेन्द्र (५०)पुत्र चेंउराम बाथम निवासी सईसपुरा शिवपुरी, अजय (२४)पुत्र प्रकाश रजक निवासी करोंदी थाना फिजीकल एवं दिलीप (२५)पुत्र स्व. हरीसिंह धाकड निवासी चंदनपुरा थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी शामिल है। सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्म कार्रवाई की गई है। सभी आरोपीगणों ने थाने पर भविष्य में लडाई झगडा न करने की बात भी स्वीकार की है।