
नोहरीखुर्द मंदिर की चोरी का खुलासा करने पर कोतवाली पुलिस का सम्मान
शिवपुरी। शहर की कोतवाली पुलिस ने नोहरीखुर्द मंदिर में एक के बाद एक दो बार हुई चोरी के मामले का विगत दिनो खुलासा किया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चोर को पकडक़र उसके पास से मंदिर से चोरी गया पूरा माल भी बरामद किया था। इसके बाद शुक्रवार को नोहरी क्षेत्र के पार्षद अमरदीप शर्मा, पार्षद ताराचंद राठौर व मंदिर के पुजारी सहित अन्य लोगों ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाली टीआई रोहित दुबे सहित उनकी टीम उनि सुमित शर्मा, उनि अरविन्द्र छारी, उनि आदित्य प्रताप सिंह, सउनि आविद खांन, सउनि महेन्द्र सिंह कुशवाह, हवलदार देवेन्द्र पाराशर, जानकीलाल, बीरबल सिंह, राजवीर सिंह, जयकिशन राणा, रविन्द्र सिनोरिया, प्रमोद वर्मा, नरेश यादव, रघुवीर पाल, आरक्षक भूपेन्द्र यादव व हेमराज का हार माला पहनाकर सम्मान किया। साथ ही पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।