
आलोक सिंह फिर बने 18 वीं वाहिनी के कमांडेंट
शिवपुरी। आईपीएस आलोक सिंह को प्रदेश के गृह विभाग ने फिर से शहर स्थित एसएएफ की १८ वीं बटालियन में कमांडेट की जिम्मेंदारी सौंपी है।
बता दें कि कुछ माह पूर्व भी आईपीएस सिंह बतौर कमांडेट १८ वीं बटालियन में रह चुके है, लेकिन फिर सरकार ने उनको मणिपुर में हुए दंगो की जांच में सीबीआई का सहयोग करने के लिए भेज दिया है। अब पीएचक्यू ने फिर उनको १८ वीं बटालियन की जिम्मेंदारी सौंपी है। वह एक या दो दिन में बटालियन में अपना पदभार ग्रहण करेंगे। अभी तक बटालियन के प्रभारी शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ थे।