
मामूली बात पर पिता व पत्नी को लाठी-डंडो से पीटा
आरोपी युवक को पुलिस ने भेजा जेल
लुकवासा। जिले के लुकवासा चौकी अंतर्गत ग्राम रिजौदा में मामूली बात पर से अपने पिता व पत्नी की मारपीट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम रिजौदा निवासी एक युवक देवेन्द्र पुत्र सुरेश केवट शराब के नशे में दो दिन पूर्व अपनी पत्नी व पिता सुरेश के साथ लाठी से मारपीट कर रहा था। बताया जा रहा है कि घर में कोई मामूली बात पर से विवाद होने के बाद यह घटना हुई। पत्नी के साथ डंडे से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और जैसे ही यह वीडियो चौकी प्रभारी शिखा तिवारी के पास पहुंचा तो पुलिस ने देवेन्द्र को पकडक़र उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।
