
यात्री बस व १०८ एंबुलेंस की आमने-सामने की भिंड़त
एंबुलेंस चालक की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी
शिवपुरी। जिले के पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना अंतर्गत ककरा व बसरईया के पास शिवपुरी-श्योपुर रोड पर शुक्रवार दोपहर एक १०८ एंबुलेंस व यात्री बस की आमने-सामने से तेज गति में भिड़त हो गई। हादसे में एंबुलेंस चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस में सवार लोगों को भी मामूली चोटें आई है। पुलिस ने चालक के शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कराहल श्योपुर से एक १०८ एंबुलेंस किसी काम से श्योपुर तरफ से शिवपुरी आ रहा था, वही ग्वालियर से एक यात्री बस श्योपुर जा रही थी। दोपहर करीब २.३० बजे छर्च थाना अंतर्गत ककरा-बसरईयां मोड पर दोनो तेज गति में आमने-सामने से जा भिड़े जिसमें एंबुलेंस चालक शैलेंद्र (३२)पुत्र प्रहलाद धाकड़ निवासी कैलारस मुरैना की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस में सवार लोगों को भी मामूली चोटें आई है, लेकिन कोई अस्पताल नही गया। हादसे में बस भी रोड छोडक़र एक पुलिया से नीचे उतरकर पेड़ो में जा टिकी। बस सवार लोग दूसरे साधनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। मामले की सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर आरोपी बस चालक पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
