
कोबरा सर्प ने प्रौढ़ को डसा, हालत बिगड़ी
गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी
लुकवासा। शिवपुरी जिले के लुकवासा में ग्राम पंचायत हिनोतिया में मंगलवार सुबह एक प्रौढ़ को कोबरा सर्प ने डस लिया। हालत बिगडऩे पर परिजन उसे पहले कोलारस अस्पताल लेकर आए। इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया है। यहां पर उसका इलाज जारी है। इधर घर में निकले कोबरा सर्प को सपेरे पकडक़र अपने साथ ले गए।
हिनोतिया निवासी भूरे सिंह यादव(५२) आज सुबह करीब ८ बजे अपने घर में कोई काम कर रहा था। उसी समय कही से घर के अंदर एक काला कोबरा सर्प आ गया। सर्प ने भूरे सिंह की ऊंगली में डस लिया। कुछ ही देर में भूरे सिंह की हालत बिगड़ी तो आनन-फानन में परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे है। यहां पर उसका इलाज जारी है, भूरे सिंह की अभी भी हालत नाजुक बताई जा रही है। घर में आए सर्प को पकडऩे के लिए अशोकनगर के नईसराए से एक सर्प पकडऩे वाले को बुलाया गया और फिर वह सर्प को पकडक़र अपने साथ ले गया। बता दें कि बारिश के दिनो में जिले भर में सर्पदंश की घटनाएं हो रही है और अभी तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है।