October 9, 2025

मोबाइल टॉवर पर युवक के चढऩे के बाद वन महकमा आया हरकत में
ऊमरीकला में ४०० बीघा वन भूमि क्षेत्र से हटाया अतिक्रमण, वन अमला रहा मौजूद
शिवपुरी। जिले के भौंती थाना अंतर्गत ग्राम ऊमरीकलां में बुधवार को खेत जाने के लिए रास्ते की मांग को लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़े युवक की घटना के बाद गुरूवार को वन अमला हरकत में आ गया और करीब ४०० बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान रैंजर अनुराग तिवारी व अन्य मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक ऊमरीकलां के पास सैकड़ो बीघा वन भूमि पर कुछ दंबग लोगों ने वन अमले से सांठगांठ कर कब्जा कर फसल लगा रखी है। यह सिलसिला कई सालो से चल रहा था। ऊमरीकलां निवासी किसान जगत सिंह लोधी की उसी वन भूमि से लगी १४ बीघा जमीन है। उस जमीन पर जाने वाले रास्ते पर भी लोगों ने कब्जा कर रखा था और उस कब्जे को हटाने के लिए जगत ङ्क्षसह कई बार जनसुनवाई से लेकर अन्य अधिकारियों को शिकायत कर चुका था, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। इसी बात से परेशान होकर जगत सिंह बुधवार को दोपहर एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और मांग पूरी न होने पर नीचे कूदने की धमकी देने लगा। करीब ७ घंटे बाद वह अधिकारियों के आश्वासन पर टावर से नीचे उतरा। इस पूरे घटनाक्रम से खुद को संदेह के घेरे में दिखता देख गुरूवार को वन अमला लाव लश्कर लेकर ऊमरीकलां पहुंचा और जेसीबी की मदद से ४०० बीघा वन भूमि पर लगी फसलों को उजाडक़र अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।


यह बोले जिम्मेंदार
-आज हमने करीब ४०० बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया है।अब यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। किसी को भी बख्शा नही जाएगा। साथ ही जो भी कर्मचारी इस काम में लिप्त होगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
अनुराग तिवारी, रैंजर, पिछोर व करैरा सर्किल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page