
पुलिस ने मवेशियों से भरा पिकअप वाहन, एक आरोपी को पकड़ा
शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी, आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम का केस
खनियांधाना। जिले की खनियांधाना पुलिस ने एक सूचना पर से बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात कफार की पुलिया के पास से एक पिकअप वाहन को पकडऩे की कार्रवाई की है। वाहन में ऊपर तो सब्जी भरने वाली क्रेटे रखी थी,लेकिन अंदर ५ मवेशी क्रूरतापूर्वक भरे हुए मिले। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को तो पकड़ लिया, जबकि दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ पशू क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
टीआई खनियांधाना सुरेश शर्मा ने बताया कि उनको बीती रात सूचना मिली थी कि एक वाहन में पशुओं को क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहा है। सूचना पर से पुलिस ने क्षेत्र में वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। एक वाहन को पुलिस ने कफार की पुलिया के पास से पकड़ा। वाहन में से दो युवक तो भाग गए लेकिन एक युवक चार्लीराजा पुत्र बादल सिंह यादव निवासी खजरा थाना खनियांधाना को पकड़ लिया। जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें ऊपर की तरफ से टमाटर व सब्जी भरने वाली क्रेट मिली, लेकिन अंदर ५ मवेशी रस्सियों से बंधे हुए थे। पकड़े गए युवक से फरार आरोपियों के बारे में पूछा तो उसने एक का नाम राजपाल जाटव निवासी खजरा बताया, जबकि दूसरे का नाम वह नही जानता। पुलिस ने पशुओं को मुक्त कराकर उनको गोशाला पहुंचाया है,और आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इन पशुओं को खनियांधाना से सारंगपुर कटने के लिए ले जा रहा था। वाहन को पुलिस ने जप्त कर लिया है।