
बच्चें पर श्वानों ने बोला हमला, बच्चा गंभीर घायल
शिवपुरी। शहर के मीट मार्केट में आवारा श्वानों के झुंड ने एक ७ साल के बच्चें पर हमला बोलकर उसे घायल कर दिया। बच्चें के गाल पर गहरा जख्म हुआ है। घायल बच्चें को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
बता दें कि शहर के कई हिस्सों में आवारा श्वानों की संख्या बहुत अधिक हो गई है। ऐसे में यह श्वान हर दिन किसी न किसी पर हमला बोलकर उसे घायल कर देते है। नगर पालिका इस बड़े मुद्दे पर ध्यान नही दे रही। मंगलवार की शाम करीब ६ बजे शहर के फिजिकल क्षेत्र के मोतीबाबा रोड निवासी एक ७ साल का बालक अशद ट्यूशन पढक़र अपने घर जा रहा था। तभी उस पर आवारा श्वानों ने हमला बोल दिया और घटना में अशद गंभीर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए परिजनो ने जिला अस्पताल भर्ती कराया है।