
चालक फरार, वाहन को किया जप्त
दो लाख रुपए कीमत की अवैध शराब पुलिस ने पकड़ी
चालक फरार, वाहन को किया जप्त
अमोला। जिले की अमोला थाना पुलिस ने एक सूचना पर से बीती रात गश्त के दौरान अवैध शराब से भरे वाहन को जप्त करने की कार्रवाई की है।हालांकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने २ लाख रुपए कीमत की शराब व वाहन जप्त कर अज्ञात के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
थाना प्रभारी राज ङ्क्षसह चाहर को बीते रोज सूचना मिली थी कि उनके थाना क्षेत्र से हाइवें पर अवैध शराब का वाहन निकलने वाला है। पुलिस अीम ने इस पर से हाइवें से एक वाहन को पकड़ा, लेकिन आरोपी वाहन चालक पुलिस टीम को देखकर फरार हो गया। इधर वाहन में से पुलिस ने
14 पेटी बोल्ट बियर, 9 पेटी देशी प्लेन शराब कुल 23 पेटी शराब के साथ वाहन को जप्त किया है। बरामद शराब करीब दो लाख रुपए कीमत की है।
#news