
एक दिन पूर्व लापता युवक का शव महुअर नदी में मिला
दोस्त के साथ नदी में नहाने गया था युवक, पुलिस ने की पड़ताल शुरू
करैरा। जिले के करैरा थाना अंतर्गत महुअर नदी में बुधवार को एक युवक का शव गोताखोरो ने बाहर निकाला। युवक अपने दोस्त के साथ नहाने के लिए मंगलवार को नदी में गया था और उसी दौरान वह लापता हो गया था और डर के कारण दोस्त ने किसी को इस मामले के बारे में नही बताया। बुधवार सुबह जब उसने बताया तो पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक करैरा के गाड़ीवान मोहल्ला निवासी रौबी उर्फ कन्हैया (२५)पुत्र बादाम रजक मंगलवार को अपने दोस्त छोटू मुसलमान के साथ महुअर नदी पर नहाने गया था। इसके बाद कन्हैया अपने घर नही आया। परिजन उसकी तलाश करते रहे। छोटू ने डर के मारे किसी को इस बारे में नही बताया कि कन्हैया गहरे पानी में समा गया है। बुधवार सुबह छोटू ने परिजनो व पुलिस को बताया कि कन्हैया पानी में डूब गया है। इसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू टीम के साथ कन्हैया की तलाश की तो वह गणेश घाट के पास पानी में मिल गया।