
किले की दीवार को पैरो से गिराने का वीडियो हुआ वायरल, टिकट लेने से खफा था युवक
नरवर। जिले के नरवर में प्राचीन किले पर घूमने गए एक युवक का पैरो से दीवार गिराने का एक वीडिय़ो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक किला देखने में लगे टिकट लेने से खफा था।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें नरवर किले के भीतर आठ कुआ व नौ बावड़ी वाला क्षेत्र दिखाई दे रहा है। वीडियो में एक युवक दीवार को पैर मारमार कर गिरा देता हैं। युवक इतने पर ही नहीं रुका और शेष बची दीवार को भी गिराते हुए नजर आ रहा है। युवक ने किला देखने के लिए महज २० रुपए का टिकट लिया था, लेकिन वह इस टिकट लेने से खफा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर दो दिन पूर्व डाला गया है। हालांकि इस मामलें में किसी ने कोई शिकायत पुलिस में नही की है।