
तेज रफ्तार में जा रहे बाइक सवार ने मासूम बेटी को मारी टक्कर
इलाज के लिए कराया अस्पताल भर्ती, केस दर्ज
करैरा। जिले के करैरा कस्बे में मौजूद कच्ची गली में सोमवार की दोपहर रोड पार कर रही एक मासूम बालिका में तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी। घटना में बालिका घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है। घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि बाइक चालक तेज स्पीड में था। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक भानु परिहार निवासी ग्राम हथेला थाना जिगना अपने पत्नी व दो बच्चों के साथ अपनी ससुराल छिरारी से घर जा रहा था। रास्ते में करैरा की कच्ची गली में वह बच्चों को खिलौने दिलाने के लिए गया तो एक बाइक चालक ने रोड पार कर रही भानु की ४ साल की मासूम बालिका को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इधर भानु अपनी घायल बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचा और थाने में शिकायत दर्ज कराई।