
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात करने वाले ५ उपद्रवी दबोचे
जुलुस निकालकर की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
शिवपुरी। शहर की कोतवाली पुलिस ने सोमवार को अंबेडकर पार्क के सामने शराब पीकर हंगामा करते हुए लोगों को परेशान करने वाले ५ उपद्रवियों को पकडऩे की कार्रवाई की है। पुलिस ने सभी का जुलुस निकालकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
टीआई रोहित दुबे ने बताया कि उनको आज सूचना मिली थी कि अम्बेडकर पार्क के सामने फतेहपुर शिवपुरी के पास कुछ व्यक्ति शराब पीकर नशे में उत्पात कर रहे है। सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पार्क के सामने से राजकुमार(४०)पुत्र हरीशंकर धाकड निवासी फतेहपुर, ईसुक (३५)पुत्र गुलाब खांन निवासी लालमाटी, सद्दाम (२८)पुत्र महबूबू खांन निवासी कमलागंज, शाहरुख (२८)पुत्र अजीज खांन निवासी कमलागंज व गोलू (३०)पुत्र कैलाश चंदेल निवासी शांतिनगर को पकड़ लिया। यह सभी लोग नशे में होकर राह निकलने वाले लोगों को परेशान कर गाली-गलौंच कर रहे थे। पुलिस ने इनकी खैर खबर लेते हुए इनका जुलुस निकाला और फिर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया।