बिना बात पर युवक से मारपीट कर पैर तोड़ा, गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती
दो नामदर्ज सहित तीन पर एफआईआर
शिवपुरी। जिले के दिनारा थाना अंतर्गत थनरा चौकी के पास तीन लोगों ने एक मजदूर के साथ अकारण ही जमकर मारपीट करते हुए उसका पैर तक तोड़ दिया।बाद में घायल को पहले करैरा फिर जिला अस्पताल भर्ती कराया है। पुलिस ने इस मामले में दो नामदर्ज सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। इधर पीडि़त की मानें तो उसके साथ मारपीट करने वाले लोगों में पुलिस के लोग भी थे, लेकिन कार्रवाई में उनके नाम नही जोड़े गए।
जानकारी के मुताबिक दिनारा के जरगुंवा निवासी रवि (३५)पुत्र खेमचंद जाटव बीती रात करीब १२ बजे पप्पू होटल से खाना खाकर बाइक से वापस अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह थनरा चौकी के पास मोड़ पर पहुंचा तो उसकी बाइक बंद हो गई। वहां पर पहले से ही मौजूद अनिल यादव व शिवा सहित एक अन्य ने रवि के साथ बाइक रास्ते से हटाने पर से विवाद शुरू कर दिया और तीनो ने मिलकर रवि की जमकर मारपीट की। घटना में उसका पैर भी टूट गया। बताया जा रहा है कि आरोपियों में से दो युवक थनरा पुलिस चौकी में ही खाना बनाने से लेकर अन्य काम करते है। इधर सूत्रों की मानें तो जब रवि ने इन लोगों को पैसे नही दिए तो उसके साथ मारपीट की घटना हुई है। हालांकि दिनारा थाना प्रभारी विनोद भार्गव ने बताया कि रात में किसी बात से विवाद होने पर घटना हुई है। हमने तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कोई आदमी इस मामले में नही है।