
जंगल में भैस चराने गए चरवाहे पर एक साथ ३ भालुओ ने किया हमला
एक घंटे संघर्ष के बाद लहुलुहान हालत में चरवाहे को छोड़ गए भालु
गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर
शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत करसेना के जंगल में भैसे चराने गए एक चरवाहे पर गुरूवार दोपहर में एक साथ तीन भालुओं ने हमला बोल दिया। भालुओं व चरवाहे के बीच करीब एक घंटे तक संघर्ष चलता रहा और बाद में मरणासन्न हालत में चरवाहे को छोडक़र जंगल में चले गए। बाद में जैसे-तैसे चरवाहा घर तक आया और परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। यहां से चरवाहे को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया है।
ग्राम मुडखेड़ा निवासी कप्तान (६०)पुत्र टुंडा रावत गुरूवार सुबह ग्राम करसेना के जंगल में भैंसे चरा रहा था। तभी उस पर अचानक से एक साथ तीन भालुओं ने हमला कर दिया। 3 भालुओं और चरवाहे में करीब 1 घंटे तक जमकर संघर्ष चलता रहा। बाद में जब चरवाहा लहुलुहान हो गया तो भालु उसे छोडक़र चले गए। कप्तान को पहले जिला अस्पताल फिर ग्वालियर इलाज के लिए ले जाया गया है। बता दें कि इस जंगल में भालुओं की काफी संख्या है और पहले भी भालु कई बार ग्रामीणों पर हमला कर चुके है। पीडि़त परिजनो ने वन विभाग से आर्थिक सहायता की मांग की है।