
भारत विकास परिषद मणिकार्णिका ने लगाया रक्तदान शिविर, 11 यूनिट हुआ रक्तदान
रक्तदाताओं को किया मोटिवेट, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
शिवपुरी। समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद मणिकर्णिका द्वारा जिला चिकित्सालय एवं मेडीकल कॉलेज में रक्त की उपलब्धता को लेकर जनसेवा का कार्य करते हुए जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया। इसमें 11 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जो कि ब्लड बैंक को दिया गया। संस्था ने रक्तदाताओं को मोटिवेट करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
संस्था अध्यक्ष किरण उप्पल ने बताया कि शिविर सुबह १०.३० बजे से दोपहर १.३० बजे तक चला। शिविर में 11 यूनिट रक्तदान एकत्रित कर ब्लड बैंक में दिया। यहां ब्लड बैंक शिवपुरी द्वारा कई बार ब्लड की आवश्यकता पडऩे पर संस्था को जानकारी दी गई, जिसके तहत शाखा मणिकर्णिका द्वारा कैंप आयोजित किया गया। इसमें महिलाओं, पुरुष एवं युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। संस्था अध्यक्ष ने कहा कि आज के समय में रक्तदान की कितनी आवश्यकता है? यह हम सब भली भांति जानते हैं। इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। इसी उद्देश्य से यह कैंप लगाया गया और सफल रहा। इस मौके पर संस्था के प्रांतीय रक्तदान संयोजक अमित खंडेलवाल, संस्था अध्यक्ष किरण उप्पल, कोषाध्यक्ष बबीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष रेखा गोयल, प्रचार सचिव संध्या अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य राखी गोयल आदि मौजूद रहे।