
युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने वाले ५ आरोपी दबोचे
एक दिन पहले ही बदमाशों ने दिया था वारदात को अंजाम
शिवपुरी। जिले की सतनवाड़ा पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने वाले ५ बदमाशों को पकडऩे की कार्रवाई की है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई कार भी जप्त की है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम कलोथरा सुभाषपुरा निवासी सुघरसिंह पुत्र वंशीलाल धाकड़ ने बीते रोज सतनवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि पुरानी रंजिश पर से नरबन सिंह धाकड निवासी भैसोंरा के दो भांजे निवासी नयागांव ने अपने दो अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर एक कार से उसका अपहरण कर लिया था। इसके बाद यह लोग उसे अपने साथ ले गए और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। बाद में उसे छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर पड़ताल करते हुए संदीप (२६)पुत्र नरबन सिहं धाकड निवासी ग्राम भैसोरा हाल कलोथरा थाना सुभाषपुरा शिवपुरी, धीरज उर्फ गोलू (२४)पुत्र अजमेर सिहं धाकड, जितेन्द्र उर्फ जीतू (२५)पुत्र लालसिंह धाकड, उपेन्द्र उर्फ कारू (२१) पुत्र लालसिंह धाकड निवासीगण ग्राम नयागांव थाना सुभाषपुरा शिवपुरी व आशीष(१९) पुत्र रामप्रकाश धाकड निवासी ग्राम काँकर थाना सतनवाडा को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से कार जप्त की गई है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया है।