
मोहनी डेम में प्लास्टिक की बोरी में मिला बालक का शव
हत्या या हादसा, पता करने पुलिस जुटी जांच में
नरवर। जिले के नरवर थाना अंतर्गत मोहनी डेम में गुरूवार की दोपहर एक अज्ञात बालक का शव पानी में उतराता मिला। शव प्लास्टिक के बोरे में था और उससे पत्थर भी बंधा था। मामला हत्या है या किसी हादसे से जुड़ा है। पुलिस ने इसकी पड़ताल शुरू कर दी है। अभी पुलिस पहले मृतक बालक की शिनाख्त में जुटी है।
गुरूवार दोपहर मोहनी डेम के पंप ऑपरेटर चंदन कुशवाह को डेम के जल भराव वाले क्षेत्र में एक बालक का शव पानी में उतराता हुआ मिला। बालक के शव को प्लास्टिक की बोरी में बंद कर फेंका गया था, साथ ही उस बोरी से रस्सी द्वारा एक बड़ा पत्थर भी बंधा था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को पानी में से बाहर निकलवाया तो वह पूरी तरह से पानी में गल चुका था। मृत बालक की उम्र करीब ५ से ६ साल बताई जा रही है। बालक की किसी ने हत्या कर फैंका है, या उसकी मौत किसी दूसरे कारण से हुई है। इसका अभी खुलासा नही हो पाया है। बड़ी बात यह है कि नरवर या आसपास के क्षेत्र में बालक के गायब होने की कोई सूचना तक नही है। ऐसे में पुलिस के लिए यह मामला उलझाने वाला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव का पीएम कराकर उसकी शिनाख्त शुरू कर दी है।